
सोशल मीडिया आजकल एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां लोग हर तरह की बात रख सकते हैं. यह बहुत लोगों के लिए एक बड़ा मंच बनकर उभरा है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी तस्वीर और विडियो दूसरों के साथ शेयर करते रहते हैं.

कुछ लोग तो अपनी सोच भी सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हैं. यह अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने का सबसे सस्ता और सरल माध्यम है. यहां पर आपको अनेको ऐसी अजीबो-गरीब चीज़ देखने को मिल जायेगी जिसकी कल्पना आप सपनों में भी नहीं कर सकते. कुछ पोस्ट को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी तो कुछ को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर आजकल कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जो पहली नज़र में बिलकुल साधारण नज़र आती हैं लेकिन उन तस्वीरों को ज़ूम कर के देखने पर एक अलग ही सच्चाई सामने आती है. ऐसी ही सच्चाई सामने आई है एक तस्वीर की. इस तस्वीर ने पुलिस को कातिल तक पहुंचा दिया है. पहले तो यह तस्वीर बिलकुल नार्मल दिख रही थी
लेकिन ज़ूम करके देखने पर एक अलग ही सच्चाई सामने आई और पुलिस तस्वीर की मदद से कातिल तक पहुंच गई. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.तस्वीर में दिखने वाली इस खूबसूरत लड़की ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. आप हैरान रह जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि मासूम सी दिखने वाली यह लड़की एक शातिर कातिल है. लेकिन कहते हैं ना कातिल कितना भी शातिर क्यों न हो वह कोई कोई न कोई सुराग ज़रूर छोड़ जाता है. दरअसल, इस लड़की पर अपनी ही बेस्ट फ्रेंड की हत्या का आरोप है. क़त्ल करने के बाद इस लड़की ने किसी शातिर कातिल की तरह सारे सबूत मिटा दिए. पुलिस इस लड़की को ढूंढने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई थी. लेकिन तभी पुलिस के हाथ एक ऐसी सेल्फी लगी जिसने पूरे केस को आईने की तरह साफ़ कर दिया.दरअसल, हत्या से कुछ समय पहले

इस लड़की ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड ब्रिटनी (मृतका) के साथ थी और उसकी इसी गलती ने उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया. जब ब्रिटनी की हत्या हुई थी तब पुलिस को शव के पास एक बेल्ट बरामद हुई थी. लेकिन बेल्ट किसका है कुछ पता नहीं चल पा रहा था. लेकिन कातिल एंटॉइन का फेसबुक प्रोफाइल खंगालने पर आखिरकार पुलिस को सुराग मिल ही गया.आपको बता दें कि आरोपी लड़की एंटॉइन ने अपने फेसबुक पर अपनी मृतका दोस्त ब्रिटनी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर ब्रिटनी की मौत से कुछ समय पहले ही अपलोड की गई थी. इस तस्वीर को ज़ूम करने पर पता चल गया कि ब्रिटनी की हत्या उसकी ही दोस्त ने की है. दरअसल, ब्रिटनी के साथ एंटॉइन ने जो तस्वीर शेयर की थी

उसमें उसने वही बेल्ट पहन रखी थी जो पुलिस को शव के पास बरामद हुई थी. इस तरह से पुलिस कातिल का पता लगा सकी. एंटॉइन को हिरासत में ले लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछने पर उसने बताया कि हादसे वाले दिन दोनों ने खूब शराब पी थी. उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने ब्रिटनी की हत्या कर दी. बता दें कि 21 साल की एंटॉइन को दो साल पहले अपनी दोस्त ब्रिटनी गार्गोल की हत्या के लिए 7 साल की सजा सुना दी गई है.
Comments
Post a Comment