

समय- समय पर योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है।विभाग अपनी विविध इकाईयों एवं संस्थाओं की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के उत्सवों एवं महोत्सवों का आयोजन भी कर रहा हैं। दरअसल वाराणसी बीएचयू आईआईटी का कल्चर इवेंट काशी यात्रा के प्रारम्भ होते ही कैम्पस में स्टूडेंट्स पर रंख दिखने लगे है। कई कॉलेजों से छात्राएं यहां अलग-अलग कम्पटीशन में भाग लेने पहुंची हैं।गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान सनबीम कॉलेज से बीकॉम कर रही छात्रा सृष्टि आकर्षण का केंद्र रही। उसने अपने पीठ पर महादेव नाम से टैटू ही बनवा लिया था। जब इस स्टूडेंट से इस बारे में पूछा गया तो इसने कुछ इस तहर से जवाब दिया जिसे सुन सब हैरानी में पड़ गये।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि बीकॉम की स्टूडेंट सृष्टि ने बताया, ”मैं काशी को रिप्रेजेंट कर रही हूं। यह नगर महादेव का है। हर कोई उनको आत्मसात करता है, इसलिए पीठ पर महादेव लिखवाया है। शिव को अर्धनारीश्वर भी कहते हैं। इसलिये माथे पर त्रिपुण्ड भी उनके जैसा ही लगाया है।”वहीं, 10वीं में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा ने अपने लहंगे पर राम नाम लिखवाया था। उसने बताया, बनारस के लकड़ी के खिलौने भारत में मशहूर हैं, पर आर्ट खत्म हो रहा है। इसलिये लहंगे पर ही राम नाम लिखवाया है, क्योंकि काशी धार्मिक नगरी है। प्रोफेशनल मॉडल दीपिका जुट से बने शॉर्ट जैकेट को पहना था।

वहीं, तनु प्रिया ने बताया, यूथ को लेकर इवेंट है। ऐसे में हमारे थीम ‘कलर्स ऑफ इंण्डिया पर है। इन सब से वहां के चेयर मैने कमलेश कुमार ने बताया, कि डांसिंग, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद कम्प्टीशन, क्विज, लाइव स्केटिंग और कवि सम्मेलन जैसे इवेंट होगे।इस कार्यक्रम में 75 दूसरे कॉलेजों से 750 से अधिक छात्र और बनारस से 850 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। फैशन शो में आज पहला राउंड था, जिसमें सेलेक्ट छात्र अगले राएंड में पार्टिशिपेट करेगें। शो के लिये लड़कियां का क्रेज देखते ही बन रहा था।
Comments
Post a Comment