
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रिया ऐसी हैं जिन्होंने कई फिल्मे की तब जाकर उनको प्रसिद्धि मिली लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ऐक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ एक सीरियल से अपार प्रसिद्धि प्राप्त की हैं । वह कोई
और नही टीवी इण्डस्ट्रीज में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी कविता कौशिक हैं ।टीवी पर आने वाले उनके शो FIR में उनके किरदार चन्द्रमुखी चौटाला को काफी पसंद किया गया ।15 फ़रवरी 1988 को उत्तराखंड के काशीपुर में जन्मी कविता कौशिक ने एकता कपूर द्वारा निर्देशित सीरियल कुटुंब से टीवी इण्डस्ट्रीज में अपने डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नही देखा । ऐसा नही हैं की कविता कौशिक ने सिर्फ टीवी सीरियल में काम किया हैं ।सन 2004 में आई फिल्म ‘एक हसीना थी’ में भी कविता कौशिक अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं और इसके अलावा भी कुछ फिल्मो में काम कर चुकी हैं ।

लेकिन कविता कौशिक को सीरियल FIR में उनके हरियाणवी पुलिस वाली के रोल में काफी पसंद किया गया ।सीरियल FIR में अख्खड़ हरियाणवी पुलिस कर्मी का किरदार निभाकर देश में प्रसिद्ध होने वाली कविता कौशिक निजी जीवन में बहुत हंसमुख और मिलनसार हैं ।आज हम कविता कौशिक के कुछ ऐसे फोटो आपके लिए लाये हैं जिनको देखकर आप हैरान हुए बिना नही रह पायेगे ।इन फोटो में कविता कौशिक एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रही हैं । अब तक हम कविता कौशिक को सीरियल FIR में पुलिस की वर्दी में देखते थे जिसमे वह बहुत खुबसुरत भी लगती हैं लेकिन इन फोटो में हम उनके हॉट और ग्लैमर से भरपूर अंदाज को देख सकते हैं ।इन फोटो में कविता कौशिक ने बता दिया की वह खूबसूरती के मामले में किसी बड़ी अभिनेत्री से जरा भी कम नही हैं ।कविता कौशिक के बारे में आपको बता दे

की, टीवी जगत में आने से पहले कविता कौशिक अपने कॉलेज में कई प्रोग्राम होस्ट कर चुकी हैं ।शुरू से ही अभिनय की तरफ कविता कौशिक का झुकाव थ, आगे चलकर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में ही कैरियर बनाया ।हम यही दुवा करेगे की टीवी की यह खुबसुरत अभिनेत्री जल्द ही किसी फिल्म में भी दिखाई दे और यु ही अपने फैन्स के मनोरंजन करती रहे ।
Comments
Post a Comment