फिल्म धूम में अभिषेक बच्चन की हीरोइन थी यह अभिनेत्री, अब दिखती है बेहद बोल्ड और खूबसूरत




बॉलीवुड में हर साल बहुत सी फिल्मे रिलीज होती है . और उनमे से कुछ ही फिल्मे लोगो के दिलो दिमाग में अपने दमदार एक्शन और थ्रिलर की वजह से छायी रहती है . सालो बाद भी इन् फिल्मो का जादि दर्शको के दिलो दिमाग से नहीं जाता है

 क्युकी यही कुछ फिल्मे होती है जो बॉलीवुड को दुनिया के सामने एक अलग पहचान दिलाती है . इन्ही कुछ फिल्मो में कुछ एक्ट्रेस ऐसी होती है जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग और हॉटनेस के चलते फिल्म में खूब छाए रहती है पर अपने फिल्मे करियर में जायदा सफल नहीं होती . आज हम धूम फिल्म की अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले है जो आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हैं 2004 में आई ‘धूम’ फिल्म बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्मों में से एक हैं l इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन के अलावा रिमी सेन भी शामिल थी जिसने स्वीटी दिक्सित का किरदार निभाया था l रिमी सेन का जन्म 21 सितम्बर 1981 को कोलकाता में हुआ था आज वो 36 साल की हो चुकी हैं और पहले से काफी बदल गई हैं रिमी सेन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ” हंगमा ” से की थी जिसमे उनके साथ बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदेसानी और अक्षय खन्ना और परेश रावल भू मुख्या भूमिका में थे . इसके बाद रिमी ने ” धूम ” , ” गोलमान ” , ” क्यों-कि ” , ” गरम मसाला ” ,और ” फिर हेरा ” फेरी जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है 

. हिंदी फिल्मों के अलावा रिमी तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं . इतनी सफल फिल्मो में काम करने के बाद भी रिमी का फिल्मी करियर जायदा सफल नहीं रहा . बता दे कि बिग बॉस 9 (2015) में भी वो भाग ले चुकी हैं . जनवरी, 2017 में रिमी सेन पॉलिटिक्स से जुड़ गई हैं उन्होंने भाजपा का दामन थामा हैं l फ़िल्मी करियर छोड़ राजनितिक करियर शुरू करने का मतलब है कि उन्हें बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही है।बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी इस हॉट और खूसबूरत अभिनेत्री को आज के समय में बॉलीवुड में काम नहीं मिल पा रहा हैं ।इनकी तस्वीरें देखने के बाद आप लखुद अंदाजा लगा सकते हैं की ये उस दौरान भी कितनी खूसबूरत थी और आज भी हैं ।

Comments