
जहाँ आज पुरे विश्व में सुरुक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जा रहा है वहीँ इन कैमरों की वजह से पुलिस कई कुख्यात अपराधियों (महिला चोर) तक पहुचने में कामियाब भी हो चुकी है, और कई बार तो ऐसा ऐसा अपराधी भी पकड़ में आ जाते हैं

जिनकी अपने कल्पना भी नहीं की होगी | जी हाँ आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसी लड़कियों की जिनकी कैमरे में चोरी करते हुई की तस्वीर कैद हो गई और हद तो तब हो गई जब चोरी करने के बाद छोरी का सामान छुपाने लगी ये लड़की | आज हम आपको ऐसी ही एक विडियो दिखाने जा रहे हैं जो आपको दाँतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर देगी | इस विडियो में ऐसी बहुत सारी घटनाएँ एक साथ दिखाई गई हैं |
इन तस्वीर में अपनी अपनी स्कर्ट उठाती दिखाई दे रही ये महिलाएं कोई आम महिलाएं नहीं बल्कि शातिर चोर है | जी हाँ शक्ल से बेहद खुबसूरत दिखाई दे रही ये महिलाएं असल में दुकानों और बड़े बड़े माल्स में चोरी करने के इरादे से ही जाती हैं और इनका जब भी मौका लगता है तभी दुकान के सामान को कभी अपनी सलवार में तो कभी अपनी स्कर्ट के अंदर छुपा लेती हैं |

ये शातिर चोर अपने मासूम चेहरे का फायदा बहुत अच्छी तेरह से उठाना जानती हैं जिसके चलते बहुत सारे लोगों को इन पर शक भी नही होता और छोरी करके निकल जाती है | हालांकि कई बार इनकी किस्मत साथ नहीं देती और ये छोरी करते समय फस जाती है, और जब इनकी तलाशी ली जाती है तो पता नहीं खा खा से सामान बहार निकलता है ,जो आपके पैरों तले जमीं खिसकने के लिए काफी होगा |
आपको यकीन नहीं है तो खुद इस विडियो में देख लेना नीचे |इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी वीडियोस वायरल हुई हैं और सायद उनमें से आपने बहुत तो देखी भी होंगी लेकिन ये विडियो कुछ अलग ही है जिसमें एक अम्मा की उम्र औरत छोरी करते हुई नजर आ रही हैं | इनकी चोरी बहुत बार सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पहचान भी हुई और कई की तो गिरफ़्तारी भी हो चुकी है | खैर छोड़ो इन बातों को आप विडियो देखो और मजे लो :
Comments
Post a Comment