
नई
दिल्ली. पोर्न दुनिया से भारत के मनिरंजन में आई अभिनेत्री सनी लिओनी जब
से आई है तब से ही उन्होंने हंगामा मंचा रखा है. सन्नी ने भारत में अपनी
शुरुवात टीवी शो बिग बॉस से किया था. जहाँ उन्हें बहुत ही सुर्खिया मिली
थी.

शो
ख़त्म हुआ तो उन्हें लेकर देश में नहुत विरोध हुआ लेकिन इस विरोध का उन्हें
बहुत फायदा हुआ. विवाद के बाद ओन्हे फ़िल्में मिली और फिल्मों में सन्नी को
लोगों ने बहुत देखा भी. फिल्म में सन्नी ने मुख्य रोल के आलावा आइटम
सांग्स से लोगों का दिल जीत लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री “सनी लिओनी” इस साल
कईं टॉप आइटम सांग्स में ठुमके लगाती नज़र आयीं; जैसे राइस का हिट गाना
“लैला मैं लैला“, बादषाहो का आइटम सांग “पीया मोरे” आदि. एक दिसंबर को सनी
और अरबाज़ खान की फिल्म “तेरा इंतज़ार” हुई सिनेमा घरों में रिलीज़. सन्नी
इसके आलावा समय समय पर कई कारणों से चर्चा में रही.

उनकी
हॉट तस्वीरे सोशल मीडिया पर अक्सर हंगामा मंचा देती है. फिमी दुनिया में
आने के बाद सन्नी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी काफी चर्चा हुई. सन्नी
के बाद लोगों में सन्नी के पति के लिए भी बहुत दिलचस्पी दिखाई. अभी हाल ही
में कुछ ऐसा हुआ जिससे देखने के लिए लोग बहुत ही पहले से उत्साहित थे.
सन्नी और उनके पति को एक साथ बहुत हॉट फोटो शूट में नजर आये. आपको बता दें
की सनी और उनके पति “डेनियल वेब्बर” को जानवरों से बहुत ज़्यादा प्यार है

.
इस प्यार को जताए हुए दोनों ने “PETA” के लिए हाल ही में एक फोटोशूट किया
जिस से वह जानवरों को मार कर बनाये गए कपड़ों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे
हैं. सनी ने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट से एक तस्वीर की शेयर जिसमे वह और
उनके पति “डेनियल वेब्बर” बिन कपड़ों के पोज़ करते नज़र आये.
Comments
Post a Comment