इस रेस्तरां में डिस्काउंट पाने के लिए महिलाओं को दिखाना पड़ता है अपना ये अंग, बच्चे ना देखें


आपने अभी तक बहुत सारे रेस्तरां में खाना खाया होगा और आपको वहां कई बार डिस्काउंट भी मिला होगा. अधिकतर रेस्तरां में हैप्पी आवर्स या फिर स्पेशल ऑफर चल रहे होते हैं लेकिन अगर आपको ये

 पता लगे कि किसी रेस्तरां में महिला के शरीर के एक अंग के साइज़ के हिसाब से डिस्काउंट मिलता है तो कैसा लगेगा आपको. आज हम आपको चीन के एक ऐसे रेस्तरां के बारे में बता रहे हैं जहाँ महिलाओं के अंग के साइज़ के हिसाब से उन्हें डिस्काउंट मिलता है.आपको बता दें चीन के ट्रेंडी श्रिंप रेस्तरां (Trendy Shrimp Restaurant) में महिलों के ब्रैस्ट 

साइज़ के अनुसार डिस्काउंट मिलता है. इस रेस्तरां में महिलाओं के ब्रा के आकर के अनुसार उन्हें खाने पीने की चीज़ों पर डिस्काउंट दिया जाता है. मतलब जितना ज्यादा ब्रैस्ट साइज़ उतना ज्यादा डिस्काउंट. क्वानजियांग इवनिंग पोस्ट (Qianjiang Evening Post) की मानें तो Hangzhou स्थित मॉल के ट्रेंडी श्रिंप रेस्तरां में ऐसा विज्ञापन देखने पर इसकी शिकायत भी की गई.रेस्तरां के बहार महिलाओं के ब्रैस्ट साइज़ के इलस्ट्रेशन बने हुए थे 

और वह एक स्लोगन भी लिखा था, “The whole city is looking for BREASTS”. इस विज्ञापन में महिलाओं के ब्रैस्ट साइज़ के अनुसार मिलने वाले डिस्काउंट का पूरा ब्यौरा लिखा था.बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टर्स को लेकर कुछ शिकायतें भी की गई थी और इसे बहुत ही वाहियात बताया गया. रेस्तरां का जनरल मैनेजर ने इसे लोगों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रैटेजी बताया. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘प्रमोशन शुरू होने पर उनके 20 फीसद कस्टमर्स बढ़ गए और उन्हें इस दौरान कुछ लड़कियां मिलीं, जिन्हें गर्व था कि उन्हें पास छिपाने को कुछ नहीं है’

Comments