ये लड़की अपनी नौकरी छोड़कर अपने ही प्रेमी को कराती है स्तनपान, वजह जानेंगें तो यकीन नहीं होगा

जब एक माँ अपने बच्चे को स्तनपान कराती है तो उससे एक माँ और उसके बच्चे के रिश्ते को और ज्यादा मज़बूत बनाती है, लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि यहाँ एक माँ ही नहीं बल्कि एक गर्लफ्रेंड

 भी अपने बॉयफ्रेंड को स्तनपान कराने लगी है और इसकी पीछे की वजह भी ऐसी बताई जाती है कि आप अपना माथा पकड़ लें. जी हाँ ये बात सौ-टका सही है, यहाँ हम जिस गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की बात कर रहे हैं उनका नाम जेनिफर मलफॉर्ड और ब्रैड लीजन है. यहाँ हम आपको ये भी बता दें कि अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए जेनिफर मलफॉर्ड ने अपनी नौकरी तक छो़ड़ दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अटलांटा की जेनिफर बारटेंडर की जॉब करती थीं. अपनी इसी नौकरी के दौरान उन्हें कहीं से खबर मिलती है अडल्ट ब्रेस्टफीडिंग की. सिर्फ इतना ही नही जेनिफ़र मानती हैं कि सेक्स के दौरान ब्रेस्ट टच एक मैजिकल रोल निभाता है 

और इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अब वह एक ऐसा पार्टनर ढूंढ़ेंगी जो उनकी इस चाह को पूरा कर सके.कुछ समय बीतता है और 36 साल की जेनिफिर को पार्टनर के रूप में ब्रैड लीजन मिलते हैं. ब्रैड स्कूल में जेनिफर के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे. जब जेनिफ़र ब्रैड को अपना ये अनोखा आईडिया बताती हैं तो ब्रैड को भी ये आईडिया जंच जाता है और दोनों इस बात के लिए राज़ी भी हो जाते हैं. जेनिफर अब अपने और ब्रैड के इस बॉन्ड को पूरा समय देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने जॉब छोड़ दी. ब्रैड जब घर पर नहीं होते तो जेनिफर ब्रेस्ट सकिंग के लिए पंप या हाथ का यूज करतीं हैं ताकि उनकी बॉडी को यह सिग्नल मिलता रहे की वह ब्रेस्टफीड करा रही हैं. 

इतना ही नही जेनिफ़र ने अलार्म भी लगाया है ताकि वे रात में ब्रेस्टफीड कर सकें.जी हाँ जेनिफ़र स्तनों में दूध बनने के लिए कुछ हर्बल तरीके भी यूज करती हैं. जानकारी के मुताबिक जेनिफ़र के बॉयफ्रेंड खुद एक बॉडीबिल्डर हैं ऐसे में वो इस बात को लेकर बेहद ही उत्साहित रहते हैं. उनका मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क से उनकी सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा, हाँ लेकिन, यह सब इतना आसान नहीं था. जानकारी के लिए बता दें कि अडल्ड ब्रेस्टफीडिंग रिलेशनशिप के लिए महिलाओं के लैक्टेशन के लिए कृत्रिम तरीकों जैसे ड्रग्स वगैरह का सहारा भी लेना पड़ता है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं अपने पार्टनर को तब तक ड्राई ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं, जब तक शरीर में दूध बनने की प्रॉसेस न शुरू हो जाए.

Comments