भाभी की खूबसूरती बनी उसकी दुश्मन, प्यार में देवर बन बैठा शैतान


भाभी की खूबसूरती पर फिदा देवर ने किया एेसा काम कि भाभी विधवा हो गयी। देवर उसकी खूबसूरती पर फिदा था। वह भाभी से एकतरफा प्यार करने लगा और भाभी से शादी रचाने की चाहत भाई-भाई के प्रेम पर भारी पड़ गई।

 छोटे भाई ने बड़े भाई को राह का रोड़ा मान उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी…
यह घटना बिहार के सारण जिले की है जहां एक भाई ने एकतरफा प्यार में खुद के भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। मेराज की शादी चार महीने पहले ही वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सराय सोनबरसा गांव की अंगूरी खातून से हुई थी। मंगलवार की रात जब मेराज अपने कमरे में सो गया तो मौका देख आफताब ने उसे गोली मार दी। घटना के वक्त मेराज की पत्नी अंगूरी मायके गई थी। सूचना मिलने पर वह ससुराल पहुंची। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि देवर आफताब ने ही पति मेराज की हत्या की है।


आफताब बार-बार मेराज को छोड़कर शादी रचाने का दबाव देता था। उसने धमकाया था कि अगर शादी नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। उसने ही मेराज की हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आफताब को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Comments