टोना-टोटका के नाम पर ढोंगी बाबा ने लड़की से मांगी उसके प्राइवेट पार्ट की तस्वीर, इसके बाद जो हुआ वो होश उड़ा देगा

जैसा कि हम जानते है आज के समय में बाबा के नाम पर लोगों की जिंदगी से खेलने वाले व्यक्ति दिन प्रतिदिन अपने ढोंग से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसे बहुत से लोगों का पर्दाफाश भी हुआ है.
कुछ लोग जेल में हैं और कुछ लोग अभी भी इस हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. इन्ही लोगों की वजह से आज बाबाओं की छवि पर ऐसा दाग लग गया है जो शायद कभी ना हट पाए. आज हम आपको ऐसे ही एक शर्मनाक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. जहाँ एक बाबा ने काले जादू से छुटकारा दिलवाने के नाम पर महिला के प्राइवेट पार्ट की तस्वीर मांग ली.यह मामला दक्षिण दिल्ली का है जहाँ 32 साल की महिला ने एक बाबा पर आरोप लगाया है. लड़की की शिकायत पर वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में आईपीसी की धारा 354 ए के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. हम आपको बता दें कि लड़की अपनी शादी ना होने के कारण बेहद परेशान थी, इसी समस्या के निवारण के लिए बाबा के पास गयी थी.इसमें साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि पुलिस को आरोपी पर इंन्फॉर्मेशन एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करना चाहिए था.
शिकायत करने वाली लड़की का कहना है कि वह उस बाबा के पास पांच महीने पहले अपनी माँ के साथ कुंडली दिखाने गयी थी. किसी ने उसे बाबा का नाम सुझाते हुए कहा कि वो उसके लिए एक उपयुक्त वर तलाश सकते हैं.बाबा ने पूजा-पाठ करने के बाद ये भरोसा दिया था कि, वह लड़की के लिए जल्दी ही एक उपयुक्त वर तलाश देंगे. फिर कुछ दिन बाद बाबा द्वारा लड़की को फ़ोन आया कि अपना बायोडेटा की एक कॉपी और फोटो भेज दो. एफआईआर में लड़की ने कहा है, ‘बिना किसी सवाल के मैंने ऐसा कर दिया. मुझे क्या पता था कि मैं एक ऐसे समस्या को दावत दे रही हूं जो मुझे इतना आहत करेगा. कुछ दिनों के बाद मेरे पास बाबा की तरफ से एक व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि वह मेरी समस्या दूर कर सकता है.’एक वेबसाइट से बात करते हुए इस युवती ने बताया, ‘वह मुझसे कई असहज सवाल करने लगा, जैसे मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं हूं, या मैं किसी खास लड़के से बात करती हूं,

या मैं किसी से प्रभावित हूं क्या. मुझे यह थोड़ा अटपटा लगा, लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उसने मेरी बायीं हथेली की फोटो भेजने का कहा. मेरी हस्तरेखा देखने के बाद कहा गया कि मेरे ऊपर काला जादू किया गया है.’ लड़की के अनुसार, ‘उसने कहा कि वह इस बला से छुटकारा दिला देगा और पैसा कुछ भी नहीं लेगा. इसके बाद उसने कहा कि मुझे अपने प्राइवेट पार्ट का फोटो भेजना होगा. उसने किसी महिला के प्राइवेट पार्ट का एक फोटो भी भेजा, यह समझाने के लिए कि मुझे किस तरह से फोटो भेजना है.’
Comments
Post a Comment