
हमारे देश में शादी दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती हैं, इसलिए शादी को दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है. माता-पिता का ये सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी एक ऐसे घर में हो

जहां उसको उतना ही प्यार मिले जितना उसको अपने माता–पिता से मिलता है. ऐसे घर को ढूंढने के लिए हर माता-पिता बहुत मेहनत करते है फिर कही जाकर उनकी बेटी को ऐसा घर नसीब होता है, लेकिन ऐसे में अगर लड़की खुद ही अपने लिए लड़का ढूंढ ले और वो भी ऐसा जिसे देखकर माँ बाप भी दंग रह जाएँ और कहें कि इतना बड़ा लड़का.
जी हाँ यहाँ हम इतने बड़े लड़के की बात किसी और की नहीं बल्कि सुपर मॉडल और फिटनेस ट्रेनर मिलिंद सोमन की कर रहे हैं. जी हाँ मिलिंद 52 साल के हैं और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कुंवर उनसे करीब 34 साल छोटी हैं. मिलिंद अक्सर अंकिता के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया करते हैं और लोग इसकी आलोचना भी करते हैं.

मिलिंद उन बोल्ड मॉडल्स में से एक हैं जो अक्सर अपने लुक्स और कारनामों के चलते चर्चाओं का विषय बने रहते हैं.मिलिंद सोमन का जन्म 4 नवंबर 1965 को स्कॉटलैंड यूके में हुआ था. मिलिंद सोमन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अंटोनियो दे सिल्वा पब्लिक स्कूल मुंबई से की है, इसके बाद उन्होंने इंजिनीयरिंग की पढ़ाई साबो सिद्दकी कॉलेज से पूरी की है. मिलिंद एक मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं. मिलिंद के नाम लिम्का रिकॉर्ड भी है, जिसमें उन्होंने 30 दिन में 1500 किमी दौड़ लगाई थी.वहीँ मिलिंद के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने माइलिन जैम्पानोई से शादी की थी

और यह शादी कुछ ही दिन चली फिर बाद में दोनों अलग हो गए थे. खैर आप सभी ने वो गाना तो सुना ही होगा कि “ना उम्र की सीमा हो न प्रेम का हो बंधन”. तो इसलिए इंसान को प्यार कभी भी और किसी से भी हो सकता है, इसमें उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है. बात सिर्फ इंसान की पसंद की होती है और यह कहना गलत होता है उसे अपने प्यार में फसाया गया, बल्कि नहीं हर व्यक्ति को सही और गलत की पहचान होती हैअंकिता भले ही 18 साल की हैं मगर वो कोई छोटी बच्ची नहीं हैं बल्कि वे बालिक हो चुकी हैं,

उन्हें हक़ है अपने लिए किसी को चुनना. ऐसा नहीं है कि उन्हें मिलिंद ने जबरदस्ती अपने प्रेम के जाल में फंसाया हो. आपको बता दें कि मिलिंद ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें हैं इसलिए वे दोनों एक दूसरे के पास्ट को जानते हैं और एक साथ खुश हैं . लोगों का तो काम ही है आलोचना करना और वो ऐसा करते रहेंगे, क्योंकि दूसरों के घरों में झांकना तो हर किसी को आता है बल्कि खुद के घर को कोई नहीं देखता.
Comments
Post a Comment