
पूनम पाण्डेय का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था। पूनम पाण्डेय को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली हैं। इसके अलावा वह ग्लैडरेग्स 2010 की टॉप आठ प्रतिभागियोँ में शामिल थी।
इसके अलावा वह अपनी मॉडलिंग के दिनों में फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं।पूनम पाण्डेय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नशा से की थी। इस फिल्म की कहानी टीचर और स्टूडेंट के शहरीरिक संबंध को लेकर थी। इस फिल्म में पूनम काफी सिडक्टिव और सेक्सी नजर आई थी। फिल्म में इतना सब करने के बाद भी पूनम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने में कामयाब नहीं हो सकीं, और उनकी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
पूनम
पाण्डेय ने एक फिल्म की वो भी नहीं चली, और मीडिया ने भी भी उन्हें कोई
खास तव्वजो नहीं दी। उसके बाद पूनम ने मीडिया में छाये रहना का नया तरीका
निकाला। वर्ष 2011 में पूनम ने मीडिया में कहा कि अगर भारत यह वर्लडकप
जीतता है

तो
वह पूरी टीम को चीयर करने के लिए स्ट्रिप हो जाएगी, हालांकि वह अपनी इच्छा
पूरी नहीं कर सकी क्योँकि उन्हें क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल की और से इस
काम को करने की इजाजत नहीं मिली थी।इसके बाद उन्होंने साल 2012 में
उन्होंने अभिनेता शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर को चीयर करते हुए
कहा कि अगर केआरके यह आईपील जीतेगी तो वह दर्शकों के न्यूड होगी, हालांकि
बाद में पूनम अपने वादे से मुकर गयीं। उनके इस तरह के बयानों से उन्हें
मीडिया में काफी अच्छी पब्लिसिटी भी मिली, और लोग उन्हें जान भी गए।
हाथ
में ज्यादा फ़िल्में न होने के बावजूद सुर्ख़ियों में कैसे बने रहना है,
पूनम पांडे को ये बखूबी आता है। चाहे वो क्रिसमस पर ‘जिंगल बूब्स’ हो या
वेलेंटाइन्स डे पर पोस्ट किया गया हॉट वीडियो, पूनम पांडे हर मौके को अपने
ही अंदाज़ में सेलिब्रेट करती हैं। वो अपने प्राइवेट फोटोज को भी बड़े ही
अनोखे अंदाज़ में पेश करतीं हैं इसीलिए पूनम के इन्टरनेट पर लाखों दीवाने
हैं।

हाल
ही में पूनम ने अपने Instagram अकाउंट पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें
पूनम ने सिर्फ एक टॉप पहना है। उनकी इस तस्वीर को उनके फैन्स द्वारा जमकर
शेयर किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment