
अजय देवगन को बाॅलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा एक्शन अभिनेता माना जाता हैं। अजय देवगन बाॅलीवुड के उन अभिनेताओं में से है अपनी खुबसूरती से अधिक अपने अभिनय और एक्शन के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि अजय देवगन ने अपने 26 साल के फिल्मी करियर करीब 80 से अधिक फिल्में कि हैं। अजय देवगन ने बाॅलीवुड में एक्शन और काॅमेडी सभी तरह के किरदार निभाए हैं।जानकारी के लिए आपको बता दें कि अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर कि शुरूआत साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म “फूल और कांटे” से कि थी। यह एक एक्शन फिल्म थी जिसे दर्शकों ने काफि पसंद किया था। कुकु कोहली के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल कि सबसे सफल फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म कि सफलता के बाद अजय देवगन ने बाॅलीवुड में कई शानदार फिल्में कि हैं।

जिनमे दिलवाले, जंग, गंगाजल, अपहरण, सिंघम और शिवाय जैसी फिल्म शामिल हैं।लेकिन आज हम बात कर रहे है अजय देवगन के भाई के बारे में जिसका नाम अनिल देवगन हैं। अनिल देवगन भी पर्सनालिटी में अपने भाई अजय देवगन से कम नहीं हैं। लेकिन वे अपने भाई अजय देवगन कि तरह फिल्मों में काम नहीं करते हैं।बता दें कि अनिल देवगन एक फिल्म निर्देशक और स्क्रिप्ट राईटर हैं। उन्होंने अजय देवगन को लेकर राजु चाचा और ब्लैकमैल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं।यदि आप लोगों को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर अपना जबाव दे सकते हैं। इसी तरह कि रोचक खबरों कि जानकारी के लिए आप हमें फाॅलों करें।
Comments
Post a Comment