यह है बॉलीवुड की प्लस साइज एक्ट्रेस, लेकिन खूबसूरती में किसी से भी कम नहीं है…


बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक एक्टर के मुकाबले एक एक्ट्रेस को अपनी बॉडी और फिगर में जायदा धयान देना पड़ता है . क्युकी एक्टर चाहे हैंडसम हो न हो पर फिल्म में ग्लैमर एक एक्ट्रेस ही लाती है जिस वजह से फिल्म एक एक्ट्रेस के बिना नहीं बन सकती .

 इंडस्ट्री में लगभग सारी टॉप एक्ट्रेस अपने फिगर पे जायदा धयान देती है ताकि वह फिल्म में किसी भी तरह से कपडे पहन सके और अपने इस फिगर को अपने के यही बॉलीवुड एक्ट्रेस काफी मेहनत करती है ताकि उनका फिगर ऐसी बना रहे और वह हमेशा फिट एंड फाइन लगे . लेकिन आज ज़मान बदल रहा है . इन् दिनों एक एक्ट्रेस की में खूबसूरती और उसके फिगर के अलावा टैलेंट भी होना चाहिए ताकि वह इंडस्ट्री की ऊंचाइयों में पहुंच सके .बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी स्टाइल और जबरदस्त फिगर के लिए जनि जाती है . बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनका जीरो साइज फिगर उनके फैंस है दिल धड़का देता है . लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनका फिगर जीरो साइज के अलावा प्लस साइज में आ जाता है 

पर उनके प्लस साइज होने से उनकी सकसेस पर नहीं पड़ा आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड की कुछ प्लस साइज की एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है .
हुमा कुरैशीहुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गयी हुई थी, हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी, तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा, और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 2 दोनों में ही नज़र आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।हुमा के अब तक के फिल्मीं सफर में हुमा को उनके अभिनय के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स का की अच्छी प्रतिक्रिया ही मिली हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपना बहुत वजन कम कर दिया है लेकिन उनका नाम अभी भी प्लस साइज एक्ट्रेस में अत है . हमे अपने कई फिल्मो में काम करके अपने टैलेंट का जलवा दिखा दिया है . हुमा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी किसी से कम नहीं है .
सोनाक्षी सिन्हासोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड सुपरहिट फ़िल्म दबंग से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की थी, पहली ही फ़िल्म में उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया था। सोनाक्षी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है। इसके बाद उन्होंने सन ऑफ़ सरदार, दबंग, एक्शन जैक्सन इत्यादि सुपरहिट फिल्में भी की है। सोनाक्षी यो यो हनी सिंह गाने “देसी कलाकार” में भी दिखी थी।

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही खूब मेहनत करि और अपना काफी वजन कम कर दिया . सोनाक्षी में ” दबंग ” और ” रावडी राठौर ” जैसी हिट फिल्मो में काम करके यह बता दिया की फिगर टैलेंट के आगे कुछ नहीं बेचता .
आयशा टाकियाआयेशा टाकिया जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुवात फिल्म “टार्ज़न : दा वंडर कार ” से की थी|जिसके लिए इन्हे फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला. जिसके बाद इन्होने 2006 में आई “डोर” जिसमे इन्होने अदाकारी का कमाल दिखाया और इन सब के बाद उन्होंने विधायक अबू आज़मी के बेटे “फरहान” से शादी की जिसके बाद आयशा ने बड़े परदे को अलविदा कह दिया |

बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस आयशा टाकिया जब भी फिल्मे परदे पे आती है तो उनके फैंस उनसे नज़ारे नहीं हटाते . आयशा में ” वांटेड ” और ” टार्ज़न ” जैसी हिट फिल्मो में काम किया है . वही प्लस साइज फिगर होने के बावजूद भी आयशा इंडस्ट्री पे राज कर चुकी है

Comments