इंजीनियर बनना चाहता था ये बच्चा, लेकिन आज बन बैठा है फिल्म जगत का बादशाह


फिल्म जगत में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो कि असल जिंदगी में बनाना कुछ और चाहते थे परंतु बन गये कुछ ओर हैं! आज के समय की बात करे तो फिल्मों की दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनके बच्चे भी अपने माता-पिता की मदद से आसानी से फिल्मों में काम करने लगे.

पंरतु हम यहां बात कर रहें है एक ऐसे एक्टर के बारे में जो कि बनना चाहते थे इजीनियर और बन गये फिल्मों के बादशाह नागार्जुन के बारे में एक बात सामने आई हैं जिसमें कहा जाता है कि नागार्जुन फिल्म स्टार नहीं बल्कि इंजीनियर बनाना चाहते थे.यह कभी भी फिल्मों में आना पसंद नहीं करते थे परंतु इनकी किस्मत तो देखों कि इनके ना चाहते हुए भी इनको फिल्में में ले आई और आज वह साउथ के जाने माने अभिनेताओं में से एक बन गये हैं.नागार्जुन बचपन से ही अपने माता पिता से इंजीनियर बनने के लिए कहते थे परंतु शायद उनकी किस्मत में इंजीनियर बनाना नहीं था इसिलिए वह एक फिल्म स्टार बने.नागार्जुन पहले फिल्म विक्रम थी जो कि 1986 में बड़े पर्दे पर आई थी. 

यह एक्टर के साथ -साथ एक अच्छे प्रोडूसर और एक बहुत ही अच्छे बिज़नेसमैन भी हैजी हां हम यहां बात कर रहे हैं साउथ के धमाकेदार एक्टर नागार्जुन के बारे में जो कि अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं .नागार्जुन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने नाम को लेकर भी जाने जाते हैं इन्होंने एक से एक बढ़कर साउथ में ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं उनकी फिल्म शिवा ने 1990 ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे.

Comments