सड़क किनारे खड़ी थी कार, पुलिस वाले ने जब जाना कार का सच तो उड़ें होंश

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास कुछ अलग करने का टेलेंट होता है और वो अपने कलाकारी से एक कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी कलाकारी से कई बार लोगों को ऐसे गुमराह कर देते हैं 

जो हमें तो सच दिखता है पर उसकी सच्चाई कुछ और होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताएंगे जिसने पुलिस वालों को अपनी कलाकारी से ऐसे गुमराह किया कि आप जानकर दंग रह जाएंगे। हम बात कर रहे हैं 33 साल के आर्टिस्ट सिमोन लैप्राइज के बारे में जो कनाडा से है। सिमोन ने कनाडा की लोकल पुलिस को अपने कलाकारी से ऐसे परेशान किया की सच्चाई जानकर तो पुलिस वालों नें भी अपने सर पकड़ लिया। दरअसल, पुलिस को एक कार लॉन पार्किंग जोन पर खड़ी दिखी तो पुलिस कार के नजदिक जाकर जांच करने लगी। इतने देर में दो और पुलिस वाले वहां आ गए और सब उस कार को ध्यान से देखने लगे।आखिरकार थोड़ी देर के बाद पुलिस वालों को ये समझ में आया कि जिसे वो लोग कार समझ रहे थे वो बर्फ से बना मात्र एक कार का स्कलपचर है। इस पूरे वाकए को दूर खड़े होकर आर्टिस्ट सिमोन अपने कैसरें में कैद कर रहा था जिसे उसने बाद में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया।आपको बता दें कि, आर्टिस्ट ने एक डेलॉरेन-12 कार का एक रेप्लिका तैयार किया था

 और इस कलाकारी से वो बर्फ हटाने वाली टीम को बेवकूफ बनाना चाहते थे। सिमोन ने कार का सक्लपचर इतने अच्छे से बनाया था कि कोई भी एक समय के लिए धोखा खा जाए की यह असली कार है या सिर्फ एक कलाकारी।उन्होंने यह रेप्लिका ऐसी जगह पर बनाया था जहां ज्यादा बर्फबारी के दौरान वाहन खड़ी नहीं कर सकते और उनका मैन टारगेट था बर्फ हटाने वाली टीम। पर इसी दौरान पैट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम जो वहां से गुजर रही थी वो रुककर कार की जांच पड़ताल करने लगी। हालांकि काफी देर बाद पुलिस को यह समझ आया की यह असली कार नहीं बल्कि एक कलाकृति है। इसके बाद पुलिस वालों ने कालाकार के लिए एक नोट लिखकर छोड़ा जिसमें लिखा था “तुमने हमारी रात बना दी हाहाहाहाहा”।सड़क किनारे खड़ी थी कार, पुलिस वाले ने जब जाना कार का सच तो उड़ें होंश

Comments