
नई दिल्ली. फ़िल्मी दुनिया में कई सितारे ऐसे है जिनकी एक समय लोगों की बहुत प्रसंसा हुई लेकिन एक समय के बाद वो फ़िल्मी दुनिया से जैसे गायब हो गए. इनके बारे में अधिकतर लोग को पता ही नही होता आज
हम आप को ऐसे ही एक सितारे के बारे में बता रहे है. आप सब को साल 2002 में आई फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ तो जरुर याद होगी. इस फिल्म को उस समय बहुत सराहना की गई थी. ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में राज बब्बर, सनी देओल, आदित्य पंचोली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मनीषा कोइराला, आफताब शिवदासानी और शरद कपूर जैसे कई बड़े बड़े नामी सितारे शामिल थे. इन सब के रहते हुए भी जिसने इस फिल्म में सबसे अधिक लोगों का ध्यान खिंचा वो किरदार था विलेन अरमान कोहली का. उनके इस किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में अरमान को लोगों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को लोगो ने बहुर सराहा था इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया था

. आज हम आपको अरमान कोहली की अभी की तस्वीरें दिखाने वाले हैं…आप को बता दने कि 2002 से लेकर अब तक में अरमान कोहली बहुत बदल गए है उन्हें देख कर आप दंग रह जायेंगे. अरमान का जन्म 23 मार्च 1972 को हुआ था और उनके पिता का नाम राजकुमार कोहली हैं और इस फिल्म के भी वही निर्देशक थे. अरमान फिल्मो में बहुत ज्यादा सफल तो नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपन एक्टिंग कैरियर की शुरुवात 1982 में आई फिल्म “बदले की आग” से की थी. इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीद थी लेकिन इस फिल्म ने उन उमीदों को पूरा नहीं किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त जितेन्द्र और धर्मेन्द्र जैसे नामी सितारे भी थे. जिसके बाद अरमान एक बार फिर राज तिलक (1984) में दिखे. इस तरह की कई फिल्मे करने के बाद फिल्म ‘जानी दुश्मन:

एक अनोखी कहानी’ से काफी मशहूर हुए.फिल्म में बहुत अधिक सफलता न मिलते देख अरमान कोहली ने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है जैसे की 2013 में बिग बॉस 7 में भी नजर आये थे और टीवी सीरियल तुम्हारी पाखी में भी मदनबाग शेट्टी की भूमिका निभाते नजर आये थे. अरमान कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद भी आज के समय में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब है इनकी अंतिम फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी जो 2015 में आई थी .
Comments
Post a Comment