
आज कल बन रहीं कुछ फिल्में तो ऐसी है कि आप घर वालों के सामने बैठ कर तो देख भी नहीं सकते क्योकि उन फिल्मों में सिन ही ऐसे आते हैं जो आप सिर्फ अकेले में बैठ कर देख सकते हैं | अगर घर वालों के सामने बैठ कर ये मूवीज अपने चला ली
तो समझ आप गए काम से, आपकी गर्दन शर्म से झुक जाएगी इन मूवीज के कारणअब वो जमाना गया जब पूरा परिवार बैठ के मूवी देखने जा सकते थे या फिर टीवी में एक साथ बैठ कर देख सकते थे, बहुत कम ही ऐसी फिल्मे होंगी जो आप अपने परिवार के साथ आराम से बैठ कर देख सकते हैं, वरना हर एक मूवी में तो किसिंग सीन मिलेगा और गाली तो आम बात हो गई है | और अगर आप बच्चों के पिता बन गए हैं तो बच्चों के लिए भी इस बात का ध्यान रखना होगा की कहीं वो ये फिल्में देख तो नहीं रहे हैं क्योकि इस चीज से उनके ऊपर गलत असर पड़ेगा |
वैसे
तो सेंसर बोर्ड फिल्मों को ‘A’, ‘U/A’ या ‘U’ सर्टिफिकेट देता है, मगर कुछ
‘A’ सर्टिफिकेट वाली फिल्में भी आज कल टीवी पर आ जाती हैं जिनमें इन सीनों
की भरमार होती हैं |

इन
फिल्मों को आप अकेले में देखें तब तक तो ठीक है मगर बच्चों या फिर घर
वालों के सामने देखे लें तो मुसीबत हो सकती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ
फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
तो चलिये बताते हैं आपको उन्हीं में से कुछ मूवीज के नाम जो बस आप अकेले में देख सकते हैं :
सबसे पहले आता है मर्डर फिल्म का नाम :जी
हाँ 2004 में बनी फिल्म मर्डर का निर्देशन अनुराग बसु एवं निर्माण मुकेश
भट्ट द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य किरदारों के रूप में इमरान हाशमी,
मल्लिका शेरावत थी जिन्होंने फिल्म में काफी जायदा इंटिमेट सीन किया थे और
फिल्म भी सुपरहिट हुई थी | भीगे होंठ तेरे गाना तो आप सबको याद ही होगा |
हालाँकि मर्डर मूवी के 3 पार्ट आ चुके हैं अभी तक |

जिस्म :2003
में आई जिस्म फिल्म भी काफी हद तक बोल्ड फिल्म थी जिसमें बिपासा बासु और
जॉन अब्राहम बतौर एक्टर के तौर पर थे | जिस्म फिल्म में आग लगाई फिल्म के
अगले भागों में जिसमें सनी लीओन ने एक एक्ट्रेस के तौर में भूमिका की, आपको
भी पता होगा की ये आग क्यों लगी है |
ग्रैंड मस्ती :
2013
में रिलीज हुई यह फिल्म एक हास्य फिल्म के साथ साथ एक इंटिमेट सीन वाली
फिल्म भी है जिसको आप जब घर में अकेले हो तभी देखें तो बेहतर होगा | गाली
गलोच और हँसी से भरी ये फिल्म देख कर आपका पूरा दिन बन जायेगा |
क्या कूल हैं हम :2005
में रिलीज हुई इस फिल्म में रितेश देशमुख, तुषार कपूर, नेहा धूपिया, ईशा
कोप्पिकर की मूख्य भूमिकाएँ हैं इस फिल्म में सबसे पहले अश्लील कहे जाने
वाले शब्दों का इस्तेमाल सबसे पहले किया गया था ज्सिके करना ये फिल्म काफी
हिट भी हुई थी, इसे आप आराम से अकेले में देख सकते हैं पर परिवार या बच्चों
से सामने कभी मत देखना |

बदलापुर : 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बदलापुर’ एक्टिंग के मामले में वरुण धवन की बेस्ट फिल्म है। लेकिन बच्चों या फिर परिवार के लिए उनकी बाकी फिल्में ही ठीक समझी जाएँगी । आप ‘बदलापुर’ जरूर देखें। वाकई गजब फिल्म है। मगर अकेले देखेंगे तो ही बेहतर है।
हेट स्टोरी :विवेक
अग्निहोत्री के निर्देशन में 2012 में रिलीज की गई फिल्म हेट स्टोरी भी
आपके लिए काफी बेहतर होगी अगर आप घर पर वाकई में अकेले हैं तो | फिल्म में
काफी बोल्ड सीन दिए गए हैं |
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर :2012
में आई ये फिल्म दरसल एक सत्य घटना पर आधारित है जिसे लोगों नें काफी पसंद
भी किया | इस फिल्म में गलियों की भरमार है जो सायद आपको भी पसंद आये, पर
देखना अकेले में |

एक पहेली लीला :2015
में आई फिल्म एक पहेली लीला का निर्देशन बॉबी खान के द्वारा किया गया
ज्सिमे सनी लीओन की अहम् भूमिका है और आपके अकेले देखने के लिए काफी कची
फिल्म
Comments
Post a Comment