जब माधुरी दीक्षित को किस करते समय बेकाबू हो गया था ये एक्टर, किस करते हुए काट दिया था ये अंग


माधुरी दीक्षित आज के समय किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. माधुरी ने अपने समय बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्म दी हैं. माधुरी ने हर फिल्म में ऐसे रोल किया है जैसे वह रोल उनके लिए ही हो. 

बता दें कि माधुरी ने साल 1984 में बॉलीवुड में शुरुआत की थी. अपनी शानदार एक्टिंग के बलबूते माधुरी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की सूची में आती हैं. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म अबोध के साथ शुरुआत हुई. माधुरी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना रहा है, लेकिन आज हम आपको माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा.माधुरी दीक्षित को किस करते समय बेकाबू हो गया था ये एक्टर और फिर…
आज हम आपको माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल वाकया है साल 1988 में आई फिल्म दयावान की. याद हो तो इस फिल्म में एक गाना था ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’. ये गाना उस वक़्त उतना हिट हुआ था 

जिसका कोई हिसाब नहीं. बताया जाता है कि उस गाने को शूट करते समय विनोद खन्ना इस कदर बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने माधुरी दीक्षित का होठ ही काट दिया था.बताया जाता है उस समय विनोद खन्ना का खौफ ही कुछ ऐसा हुआ करता था. कोई भी हीरोइन उस वक़्त विनोद खन्ना के साथ इंटिमेट सीन करने को राज़ी नहीं होती थी क्योंकि विनोद खन्ना काबू खो देते थे और ऐसा ही हुआ था इस गाने के दौरान.बताया जाता है 

कि जब माधुरी ने खुद ये सीन देखा था तो उन्होंने डायरेक्टर से इस सीन को हटाने की भी मांग की थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बताया जाता है कि इसके चलते माधुरी दीक्षित को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सिर्फ इतना ही नहीं बताया जाता है कि ये एक ऐसा सीन था जिसका मलाल माधुरी दीक्षित को हमेशा ही रहा.

Comments