
आज के समय में कुछ लोगो ने मोहब्बत को सिर्फ जिस्म तक ही सिमित रख दिया हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं मोहब्बत एक बहुत ही पाक रिस्ता होता हैं ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की मोहब्बत सिर्फ सेक्स के लिए ही की जाती हैं इसके अलावा काफी कुछ होता हैं

जो
की मोहब्बत को और भी खूसबूरत बनाता हैं ।बस इन्हीं चीजों को सोचते-सोचते
आज कुछ ऐसी बातें सामने आई जो आपके पार्टनर को सेक्स से ज्यादा भाती हैं। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं यह पूरा मामला। जुल्फों से खेलना आप
के पार्टनर को बहुत अच्छा लगता हैं जब आप उनके बालो को प्यार से सवारते
हैं ।अगर आपको आपके प्यार के साथ कुछ मजे करना चाहते हैं तो तो फुरसत के
समय में उनके बालो से थोड़ी छेड़ छाड़ जरूर कीजियेगा । एक-दूसरे की बाँहों में खोनासोते
टाइम ‘cozy’ होना आम बात है, लेकिन जब आप अपने पार्टनर के साथ ऐसे सोते
हैं कि पूरी दुनिया की खुशी उसकी बाँहों में हो तो ये भी आपके पार्टनर को
बहुत अच्छा लगता है।

चाय पार्टी वो
कहते हैं पूरी दुनिया एक तरफ और चाय की ख़ुशी एक तरफ ।जी हाँ एक बार अपने
पार्टनर के साथ चाय जरूर पीकर देखिएगा उसे काफी अच्छा लगेगा देता है सेक्स से ज्यादा मजा
कभी-कभी धीरे से आपके साथी का स्पर्श आपके अंदर प्यार का वो एहसास जगा
देता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अपने पार्टनर को surprise hug
या surprise kiss दें। फिर देखें कमाल। आधी रात और पूरा चाँद रत
के समय में अपने पार्टनर के साथ समय बीतना बहुत ही प्यारा एहसास होता हैं
जरुरी नहीं हैं की रात के समय में बस उसी तरह का प्यार हो ।कभी सितारों से
सजी रात में अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर बैठिए। कुछ अपनी कहिये। कुछ उनकी
सुनिए। सेक्स से ज्यादा मजा आएगा।

lets dance together
ओहो, ये भला आप कैसे भूल सकते हैं? आप दोनों के बीच नजदीकी बढ़ाने का एक
तरीका ये भी है। भले ही आप डांस करना जानते हैं या नहीं? लेकिन एक रोमांटिक
गाने पर अपने पार्टनर के साथ डांस करके देखिये। इसका मजा ही कुछ और है। lets eat tohether
जी हाँ जब आप अपने साथी की मन पसंद कुछ डिश बनाते हैं और उसे अपने हाथो से
खिलाया करते हैं तो ख़ुशी उनके लिए बहुत ही अच्छी हुआ करती हैं । बच्चों जैसी मस्ती कभी-कभी सेक्स से ज्यादा आपको उन चीजों में मजा आता है जो आपको

यदि आप अपने पार्टनर के साथ मस्ती भरे पल जी लेंगे तो आप दोनों एक-दूसरे की कम्पनी को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाएंगे। कुछ पल ख़ामोशी के
सब्दो से प्यार का इजहार करना जरुरी नहीं होता हैं कभी कभी खामोशी भी
प्यार की वैल्यू बढ़ा देती हैं और उसे काफी खूबसूरत बना देती हैं ।अपने
पार्टनर के नज़दीक बैठकर उन्हें प्यार से देखें, ये भी उनके लिए एक नई
फीलिंग होगी। छोटे-छोटे सरप्राइजेस
Comments
Post a Comment