
नई दिल्ली: भारत के राजनितिक इतिहास में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री हैं. प्रधान मंत्री मोदी कुछ भी करते हैं वो आम जनता और मीडिया में चर्चा का विषय बन जाता है. प्रधानमंत्री अपने शरीर से लेकर क्या पहनते है और क्या खाते है हर वस्तु का ख्याल रखते है. यही वजह है की प्रधान मंत्री चाहे देश में रहे ये विदेश में वो हर जगह काफी स्टाइलिश नज़र आते हैं

. आम लोगों के बीच में जानने की उत्सुकता बनी रहती है की मोदी क्या खाते है और कौन से ब्रांड का कपडा पहनते हैं.पीएम मोदी हमेशा घडी पहने नज़र आते है पीएम मोदी घड़ी को हमेशा उल्टा पहनना पसंद करते है. पीएम मोवाडो ब्रांड की घडी पहनते है जो की स्विट्ज़रलैंड का एक जाना माना ब्रांड है. इस घडी की शुरुवाती कीमत 39 हज़ार से शुरू होकर अधिकतम 90 हज़ार रूपये तक जाती है.पीएम मोदी जहाँ भी जाते है उन्हें तस्वीरे खिचवाना पसंद है, पीएम मोदी फ़ोन का भी इस्तेमाल करते है आपने कई मौके पर उन्हें सेल्फी लेते हुए देखा होगा. मोदी जी जिस फ़ोन से सेल्फी ले रहे है वो फ़ोन एप्पल का आई फ़ोन 6 एस है.
पीएम मोदी वोडाफ़ोन कंपनी का सिम यूज़ करते हैं. जिसका प्रमाण उनके फ़ोन के स्क्रीन शॉट से मिलता है जिसे उन्होंने साल भर पहले अपलोड किया था. इस स्क्रीन शॉट में 3g नेटवर्क फुल और बैटरी बहुत कम दिख रही है.

पीएम मोदी अपने स्टाइलिश कपडे के लिए भी जाने जाते है. उनके कपडे अहमदाबाद में बिपिन और जीतेंद्र चौहान टेलर की दुकान पर सिले जाते हैं. जिस जगह पर पीएम मोदी के कपडे सिले जाते है ये जेड ब्लू नाम की कंपनी है. ये कंपनी डेढ़ सौ करोड़ की है. इसके मालिक बिपिन चौहान पहले दुकान के बाहर बटन टाकते थे.बिपिन चौहान ने बताया की पीएम मोदी अपने कपडे के लिए फैब्रिक खुद ही सेलेक्ट करते है और उसका डिजाईन भी खुद बताते है. बिपिन ने पीएम मोदी के एक राज के बारे में भी बताया की पीएम मोदी कभी भी अपने चश्मे स्वयम लेते है और कपडे अपने मन के लेते है और अपना गला ठीक रखने के लिए हमेशा गर्म पानी पीते है. इन तीन चीजों के साथ पीएम मोदी कभी भी समझौता नहीं करते हैं.
Comments
Post a Comment