
माता-पिता बनना इस दुनिया का सबसे सुखद अहसास होता है. जब महिला और पुरुष को पता चलता है कि वो माता-पिता बनने वाले है तो पूरे घर में खुशी का माहौल होता है. घर के बाकी लोग भी इस खुशी को सुनने के बाद अड़ोस-पड़ोस में मिठाइयां बांटते हैं,
लेकिन मध्य प्रदेश से अब एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं, जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में…
ये है पूरा मामला
ये घटना 20 जनवरी 2018 की है, जहां मध्य प्रदेश के शहर सागर में एक स्कूल के ग्राउंड में कुछ बच्चे बहुत देर से क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान इन बच्चों में से एक बच्चे की नजर जमीन पर गयी. उसने जमीन पर जैसे ही थोड़ा ध्यान लगाकर देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी.
क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने बचाई जान
दरअसल बच्चे को जमीन के नीचे से एक छोटा से हाथ बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया. बच्चे ने इस बात की जानकारी उसके साथ खेल रहे बाकि बच्चों को दी, जिसके बाद इन सबने मिलकर मिट्ठी खोदना शुरू किया.

खुदाई करने के बाद उन्हें जमीन के नीचे से एक नवजात शिशु मिला. इसके बाद इस बात की सूचना इन बच्चों ने स्कूल में खाना बनाने वाली महिला को दी.
बच्चे की हालत बनी हुई है गंभीर
महिला छोटे से बच्चे को इस हालत में देखकर डर गयी और उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी. बच्चे की खबर सुनकर एक समाज सेवी संस्था ‘’आशा’’ की टीम भी वहां पहुंच गयी. इसके बाद टीम के लोगों ने बच्चे के शरीर को अच्छी तरह से साफ किया और उसको अस्पताल में एडमिट करवाया. हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि इस समय बच्चे की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है और उसके शरीर में बहुत चोटें भी आई हैं.

बच्चे को दफनाने वाले व्यक्ति की तलाश जारी
बता दें कि बहुत से केस में ऐसे बच्चे को किसी भी जगह छोड़कर चले जाने वाली बहुत से घटनाओं में जो बच्चा होता है वो लड़की ही होती है, लेकिन आपको जानकर जरुर हैरानी होगी कि ये बच्चा एक लड़का था, लेकिन लड़का हो या लड़की किसी भी बच्चे को इस तरह से जिंदा दफन करना बहुत बड़ा जुर्म है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.
Comments
Post a Comment