शाहिद के साथ फिल्म में नजर आई यह हीरोइन ले रही हैं मजे इन तस्वीरों को देखकर आप भी घूमने निकल जाएंगे।

आज हम बात कर रहे है फिल्म ‘इश्क़-विश्क’ के किरदार में नजर आई शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड की कर रहे है। आप इस एक्टरेस की फोटो देखकर आपका घूमने का मन हो जायेगा।एक्ट्रेस या फिल्म के बारे में आपका बात करने का मन भी नहीं होगा। 

आज दिल ‘उड़ती फिरू’, ‘इन हवाओं में कहीं’ टाइप्स हो रहा है। ‘ट्रेवल ब्लॉगर’, ‘सोलो ट्रेवलर’ ऐसे शब्द सोशल मीडिया पर ही सुने होंगे। हम रहे भोले-भले इंशान ये शब्द का मतलब किसी समझे थे। ऐसे शब्द हम जब सोशल मीडिया पर सुनते है तो लगता है की ऐसे शब्द बोलने से लोग अपनी आप को कूल और ज्यादा हाई-फाई लगने के लिए बोलते होंगे। हमारा ये मतलब है की शेनाज़ भी एक दौर में फेमस चेहरा थीं। शुरू में जब आई थीं तो लोगों लगा था कि ‘ओवरएक्टिंग’ करती है। बाद में वो भी एक दाम सही एक्टिंग सीख गई थीं। अब वो एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं। शेनाज को अपनी लाइफ ऐसे एन्जॉय कर रही है। अगर शेनाज की फोटेस देखोगे तो आप जेलॉस हो जायेगे।आपके लिए कुछ फोटोज लाये है
loading...
आये देखते है।एक झलक आपके लिए-साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क़-विश्क’ थी। फिल्म में लीड रोल तो शाहिद कपूर और अमृता राव ने निभाया था। लेकिन शेनाज़ ट्रेजरीवाला ने भी अपने खूब जलवे बिखेरे थे।फिल्मों से परे- उसके बाद शेनाज को फिल्मों के ऑफर्स मिले या नहीं मिले ये तो पता नहीं पर जो ये कर रही ह वो सब किसी फिल्मो से काम नहीं है । ट्रेवल ब्लॉगर बानी शेनाज-शेनाज़ अब ट्रेवल ब्लॉगर बन चुकी हैं। आप इनका सोशल मीडिया अकाउंट देखिये। वर्ल्ड के जाने कौन-कौन सी जगह आपको देखने के लिए मिल जाएगी। प्राचीन महलो के अंदर फोटो-आपको यह जगह केवल भारत में मिलेगी या फिर प्राचीन किलो के रानियों के महलो में यह जगह देखने को मिलेगी।और दूसरी पिक्चर में शेनाज आउट ऑफ़ इंडिया के किसी बिच के किनारे नीले आसमान के पीछे धुप सेकती।
 ज़िंदगी के असली मज़े को शेनाज ले रही है ।शेनाज ने पिछले साल हैप्पी नई ईयर केरल में एन्जॉय किया था। शेनाज ‘वाराणसी’ ने पंडित जी के पास देखती देखी।शेनाज की इस फोटो में शेनाज वारणसी ने पंडित जी के पास अपना भविष्य की कुछ बातें जानने के लिए बैठी। ग्रीस की गलियों में देखी शेनाजशेनाज अब आपको ग्रीस गालिया में लाल फूलो के बीच में एक दाम तितली जैसी दिखाई दे रही है। आपको शेनाज की फोटेस के अंदर समुन्द्र भी देखने को मिलेगा।

Comments