6 महीने से पीछे पड़ा था, लड़की बोली- एक बार मिल लेते हैं फिर…


यूपी के मुरादाबाद में एक युवती ने शोहदे की जमकर धुनाई कर दी। युवती शोहदे को पीटते हुए एसएसपी कार्यालय के अंदर ले आई। युवती ने बताया कि ये 6 महीने से उसे फोन पर परेशान कर रहा था। पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने उसे प्यार से बुला लिया 

और उसकी जमकर पिटाई कर दी।मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के जलालपुर नबादा की रहने वाली युवती बीए फाइनल की छात्रा है। उसने बताया कि शोहदा उसे 6 महीने से फोन पर परेशान कर रहा था। शुक्रवार को वह पीड़िता से मुलाकात करने की जिद्द पर अड़ गया। लड़की ने उसे मिलने के लिए एसएसपी कार्यालय के पास बुला लिया। जैसे ही शोहदा पास आया। पीड़िता ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। एसएसपी कार्यालय के बाहर युवती द्वारा युवक की पिटाई होते देख भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस आ गई। पुलिस आने के बाद पीड़िता ने शोहदे की पिटाई करते हुए एसएसपी कार्यालय में खींचकर ले आई। कार्यालय में भी उसकी पिटाई चालू रही।


दोनों लगाते रहे आरोपपुलिस ने शोहदे को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने आप को बलिया जिले का रहने वाला है और एक इंटर कालेज का प्रबंधक है। वह लड़की के बुलाने पर मुरादाबाद मिलने आया था। आरोपी शादीशुदा है उसका एक बेटा भी है। दोनों बताने को तैयार नहीं थे कि उनकी मुलाकात कैसे हुई या फोन पर सम्पर्क में कैसे आए। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहें।
पुलिस ने ये कहा
इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती द्वारा एसएसपी कार्यालय के सामने एक शोहदे की पिटाई का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments