
चीजों के डिजिटल होने के बाद चीजें आसानी से मुहैया हो जाती हैं. पहले जिन चीजों को पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. अब वो आसानी से मुहैया हो जाती हैं. इनमें से एक चीज है Po*N.
आजकल लोग आसानी से Po*N देख लेते हैं. लेकिन ये एकऐसी चीज है जो ज्यादा देखो तो लोग इसके आदी हो जाते हैं. लेकिन एक बार अगर आप आदी हो गये तो फिर इससे होने वाले नुकसान बढ़ जाते हैं. 1- ऐसे गंदे वीडियोज़ देखते समय अच्छआ महसूस होने के कारण दिमाग डोपमीन नामक कैमिकल से भर जाता है. लेकिन जब हम बार-बार ऐसे वीडियोज़ देखते हैं तो दिमाग इस कैमिकल को रिस्पॉन्स करना बंद कर देता है. जिसकी वजह से एक समय के बाद Po*N बोरिंंग लगने लगता है. जिस वजह से देखने वाला और ज्यादा हार्डकोर वीडियोज़ की तलाश में लग जाता है. और फिर धीरे-धीरे ये एक आदत बन जाती है.

2- ऐसे Po*N वीडियोज़ में दिखाये जाने वाले पुरुष और स्त्री की शरीर काफी सुडौल होता है. जिसकी वजह से इन्हें देखने वाले लोग खुद को उनसे कंपेयर करने लग जाते हैं. और हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं. इतना ही नहीं वो वीडियो में दिखाये जाने वाले एक्टर्श के शरीर के अंगों से भी खुद के अंगों को कंपेयर करने लग जाते हैं. और खुद में शर्मिंदगी महसूस करने लग जाता है. जबकि प्रत्येक व्यक्ति की शरीर की बनावट नैचुरली ऐसी होती है कि वो बेहतर संबंध बना सके. 3- ज्यादातर लोग ऐसे वीडियोज़ में दिखाये जाने वाले फैंटेसी एक्ट को अपनी लाइफ में दोहराना चाहते हैं. जबकि वो इतना आसान नहीं होता है. और अगर ऐेसे लोगों के पार्टनर वैसा एक्ट नहीं करते तो ऐसे में उन्हें अपने पार्टनर की बॉडी बोरिंग लगने लग जाती है. और खुद से भी संतुष्टि कम हो जाती है.

3- ज्यादातर लोग ऐसे वीडियोज़ में दिखाये जाने वाले फैंटेसी एक्ट को अपनी लाइफ में दोहराना चाहते हैं. जबकि वो इतना आसान नहीं होता है. और अगर ऐेसे लोगों के पार्टनर वैसा एक्ट नहीं करते तो ऐसे में उन्हें अपने पार्टनर की बॉडी बोरिंग लगने लग जाती है. और खुद से भी संतुष्टि कम हो जाती है.4- आपको बता दें कि पहले 35 साल से कम उम्र के लोगों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या बहुत कम होती थी. लेकिन अब ये समस्या टीनएजर्स में भी दिखने लगी है. इसका एक कारण जरूरत से ज्यादा Po*N देखना भी है. क्योंकि बार-बार ऐसे वीडियोज़ देखनी की वजह से दिमाग में उत्तेजना पैदा करने वाले केमिकल्स का लेवल कम हो जाता है.

जिससे संबंध बनाने के दौरान इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या होती है.5- ऐसे वीडियोज देखने के लती लोग कई बार हिंसक हो जाते हैं. क्योंकि हिंसक PO*N वीडियोज देखके उन्हें लगता है कि ऐसाी करने से उनके पार्टनर को ज्यादा खुशी मिलेगी. और वो उसे अपनाने लगते हैं. जोकि पूरी तरह से गलत भी हो सकता है. 6- जितना ज्यादा ऐसे वीडियोज देखेंगे उतनी ज्यादा फैंटेसी बढ़ेगी. जिसकी वजह से नॉर्मल तरीके से एक्साइटमेंट नहीं आयेगा और रिलेशन खराब भी हो सकता है.
Comments
Post a Comment