54 की उम्र में श्रीदेवी ने अपने शरीर के इस हिस्से की करायी सर्जरी देखकर आप भी पहचान नहीं पाएंगे


बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी करवाना हीरोइन क लिए आम बात है. प्लास्टिक सर्जरी करवानें के बाद कुछ हीरोइन ऐसी होती हैं जो कि बाद में काफी खूबसूरत दिखती हैं लेकिन वहीं कुछ अभिनेत्री ऐसी होती हैं जो कि दिखने में बहुत ही भद्दी लगती हैं.

 फिलहाल अब बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री  श्रीदेवी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जिसमें वह एक इंवेट के दौरान पहले से काफी अगल नजर आई हैं, दरअसल कहा जा रहा है कि श्रीदेवी ने अपने होठों की प्लास्टिक सर्जरी करायई हैं.श्रीदेवी इस इवेंट में वह पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं। वहां जब लोगों ने श्रीदेवी के होठों को देखा तो सब हैरान रह गये. उनके होठ दिखने में काफी अजीब लग रहे थे.उनके होठों का बिगड़ा हुआ शेप देखकर सभी लोगों को लग रहा था कि उन्होंने सर्जरी कराई हैं.बता दें  कि श्रीदेवी के अनुराग बासु के घर पर स्वास्तिक पूजा में पहुंची थी.इस इंवेट में श्रीदेवी  ने  हाई लो कुर्ती और जींस पहन रखी थी, जब उनसे सर्जरी के बारे में पूछा गया

 तो इन्होंने साफ-साफ मना कर दिया कि मैनें कोई सर्जरी नहीं कराई हैं.उन्होंने इस पूजा को दौरान यह भी कहा कि मैं काफी हेल्दी लाइफ जीती हूं, मैं पावर योगा करती हूं, टेनिस खेलती हूं और एक संतुलित डाइट लेती हूंआपको बता दें कि श्रीदेवी  अपनी  प्लास्टिक सर्जरी को लेकर इनंकार कर रही हैं परंतु उनके होठों के देखकर तो साफ-साफ दिख रहा है कि उन्होंने सर्जरी कराई हैं.इस पूजा के दौरान श्रीदेवी और बोनी कपूर के अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत भी वहां पहुंची थी.वहां जब लोगों ने श्रीदेवी के होठों को देखा तो सब हैरान रह गये. उनके होठ दिखने में काफी अजीब लग रहे थे.उनके होठों का बिगड़ा हुआ शेप देखकर सभी लोगों को लग रहा था कि उन्होंने सर्जरी कराई हैं.बता दें  कि श्रीदेवी के अनुराग बासु के घर पर स्वास्तिक पूजा में पहुंची थी.इस इंवेट में श्रीदेवी  ने  हाई लो कुर्ती और जींस पहन रखी थी, जब उनसे सर्जरी के बारे में पूछा गया तो इन्होंने साफ-साफ मना कर दिया कि मैनें कोई सर्जरी नहीं कराई हैं.उन्होंने इस पूजा को दौरान यह भी कहा कि मैं काफी हेल्दी लाइफ जीती हूं, मैं पावर योगा करती हूं

Comments