
दोस्तों आज हम आप को देश और दुनिया के 5 ऐसे बड़े और दिग्गज एक्शन हीरो के बारे में बताने वाले हैं जिनकी एक्शन फिल्मो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं और इनकी फिल्मो में बहुत ज्यादा भीड़ पड़ती हैं इनके चाहने वाले इनकी फिल्मो को देखने के लिए हर कोसिस करते हैं

और फिर रिकॉर्ड का पहाड़ खड़ा हो जाता है| सिलवेस्टेर स्टैलोन-इस सूचि में हॉलीवुड का ये एक्टर सबसे अव्वल नंबर पर हैं और इनकी फिल्मो में सबसे ज्यादा एक्शन होता हैं । रेम्बो और मिशन इम्पॉसिबल की सारी सीरीज इनकी सफल एक्शन फिल्मों में गिनी जाती है । ड्वेन जॉनसन-Wwe के सबसे मशहूर फाइटर ड्वेन जॉनसन यानी की ‘दी रॉक’ ।बता दे की इनकी फिल्मे वर्ल्ड वाइड रिलीज होती हैं ।रॉक ने WWE को अलविदा करने के बाद फिल्मो में काम करना शुरू करदिया था । रॉक ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्शन किरदार की छवि से सबको चौका दिया है।जैकी चैन- चाइना के सबसे लोकप्रिय अभिनेता जैकी चैन अपने फिल्म के सारे स्टंट खुद करते हैं|

कई बार भारी इनज्यूरी होने के कारण उनके जान पर आ बनी लेकिन वाबजूद इसके आज भी वह अपने फिल्मों के सारे सीन खुद करते हैं| ब्रूस ली -इस महान अभिनेता और रियल लाइफ हीरो के बारे में जितना कहा जाए कम है|अपने प्रतिभा और साहस के दम पर दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले ब्रूस ली अब इस दुनिया में नहीं हैं|उन्होंने बड़ी कम उम्र में इतनी कामयाबी हासिल की जिसकी कोई लक्पना भी नहीं कर सकता है| अक्षय कुमार -बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी के अक्षय कुमार इकलौते ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जो की अपनी फिल्मो में एक्शन सिन खुद किया करते हैं बता दे की इस सूचि में हालाँकि अक्षय पांचवे स्थान पर हैं लेकिन वह बॉलीवुड के नंबर वन एक्शन हीरो हैं
Comments
Post a Comment