
सलमान खान की भाभी (एक्स-भाभी) मलाईका अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता? बॉलीवुड के बेहतरीन आइटम गानों पर अपने ठुमके से चार चाँद लगाने वाली मलाईका अरोड़ा ने हाल ही में अपने पति अरबाज़ खान से तलाक़ ले कर दुनिया को
हैरान कर दिया था. बता दें कि मलाईका अरोड़ा के अरबाज़ खान से दो बच्चे हैं, लेकिन जब उन्होंने डाइवोर्स लिया तो यूँ तो सब सन्न थे लेकिन डाइवोर्स के बाद जब एक एक करके मलाईका अरोड़ा ने अपने हॉट अवतार दिखाना शुरू किया तब तो मानो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. सन 1998 में आई बॉलीवुड फिल्म “दिल से” बॉलीवुड में कदम रखने वाली मलाईका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बुलंदियों को छूती गयी. आज मलाईका ने जो मुकाम हासिल किया है उसे पाने के लिए बड़ी से बड़ी अभिनेत्री चाह रखती है. अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर आज वह लाखों दिलों पर अपना राज बरकरार रखे हुए हैं.मलाईका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने आइटम सोंग के बलबूते किसी भी फिल्म को हिट करा सकती हैं. आज हम आपको मलाईका अरोड़ा की छोटी बहन के बारे में बताने जा रहे हैं

जिनकी खूबसूरती के सामने बड़ी-बड़ी अभिनेत्री कुछ भी नही हैं. उनकी एक्टिंग भी अपनी बहन से कम नहीं है. मलाईका की बहन का नाम अमृता अरोड़ा है, बता दें वह भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. आइये दिखाते हैं आपको उनकी कुछ हॉट तस्वीरें…आपकी जानकारी के लिए बता दें मलाईका की उम्र 44 वर्ष हो चुकी है फिर भी वो उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जैसे 25 वर्षीय अभिनेत्री हो. बता दें उनकी बहन अमृता उनसे मात्र 6 वर्ष छोटी हैं यानी कि वह इस समय 36 वर्ष की हैं. अमृता कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी हैं

. उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी जगह-जगह होते रहते हैं.आइटम सोंग के बलबूते किसी भी फिल्म को हिट करा सकती हैं. आज हम आपको मलाईका अरोड़ा की छोटी बहन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती के सामने बड़ी-बड़ी अभिनेत्री कुछ भी नही हैं. उनकी एक्टिंग भी अपनी बहन से कम नहीं है. मलाईका की बहन का नाम अमृता अरोड़ा है, बता दें वह भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. आइये दिखाते हैं आपको उनकी कुछ हॉट तस्वीरें
Comments
Post a Comment