पार्टनर के साथ संबंध बनाते हुए क्या आपको भी होती हैं ये 4 परेशानियां


शादी हो या रिलेशनशिप, शारीरिक संबंध जहां दोनों पार्टनर को एक-दूसरे के करीब लाता है, वहीं ये एक ऐसा कारण भी होता है जो रिश्तों में खटास ले आता है. शादी के बाद इसको लेकर कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं,

 जिनकी वजह से कभी-कभी रिश्ते टूट भी जाते हैं. ये निजी साझेदारी पर ही हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर संबंध बनाने के दौरान आपको भी इन 4 परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आपको क्या करना चाहिए.
1. असंतुष्ट
आमतौर पर किसी भी महिला की ये चाहत होती है कि उसका पति या पार्टनर उससे प्यार से बातें करें, उसे प्यार से छुए, किस करे और उसकी तरफ ध्यान दे. लेकिन संबंध बनाने के दौरान ध्यान न देने से पूर्ण उत्तेजना और संतुष्टि नहीं हो पाती है और आगे ये एक बड़ी परेशानी बन जाती है. इसका एक कारण थकान, अस्वस्थता और इमोशनल प्रॉब्लम्स भी हो सकती है. इसलिए इस परेशानी के बारे में दोनों को खुलकर बात करनी चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए.

2. ल्यूब्रिकेशन की कमी
कई बार ऐसा होता है कि संबंध बनाते दौरान महिला पूर्णरूप से उत्तेजित नहीं होती है और पुरुष संबंध बनना शुरू कर देता है. इससे ल्यूब्रिकेशन ना होने की वजह से महिला को परेशानी होने लगती है. इसलिए मेल पार्टनर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपनी साथी को पूरी तरह उत्तेजित करके ही संबंध बनाए. ल्यूब्रिकेशन कम होने के कुछ और कारण भी हो सकते हैं, जिनमें महिला मे इन्फेक्शन, हार्मोनल इम्बेलेंस या तो फोरप्ले ना होना शामिल हैं.

3. दर्द का होना
यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि जब तक महिला पूरी तरह से तैयार नहीं होती है, तब तक उसके टिश्यूज़ रिलैक्स नहीं होते हैं और इस वजह से संबंध बनाने के दौरान उसे दर्द का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए पार्टनर को ये ध्यान रखना चाहिए के संबंध बनाने से पहले अपनी पार्टनर को रिलैक्स करें और वेजाइनल मसाज करें जिससे टिश्यूज़ रिलैक्स हो जाएं.

4. चरमसीमा
ये बात आप शायद जानते होंगे कि महिलाओं को चरमसीमा तक पहुंचने में देर लगती है. इसलिए मेल पार्टनर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संबंध बनाने के पहले फोरप्ले जरूर करें, इसी के साथ ही रुक-रुक कर संबंध बनाएं और खुद की खुशी से ज्यादा पार्टनर की खुशी का ख्याल रखें.

Comments