21 साल में घर-बार छोड़कर बन गई साध्वी, आज सिर्फ आवाज सुनने के उमड़ती है लाखों की भीड़


आपने अक्सर अपने घर में दादा दादी को टीवी पर साधुओं के प्रवचन सुनते हुए देखा होगा..टीवी पर अक्सर साधु संत सत्संग,प्रवचन और भगवत गीता का ज्ञान लोगों को देते हुए दिखाई देते है, आपको इन धार्मिक चैनलों को देखकर यह भी लगता होगा

 कि यह सब बड़े बुजर्गों का काम है क्योंकि सत्संग सुनाने वाले भी बुजर्ग साधु होते हैं परंतु आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसी कम उम्र की लड़की के बारे में जो एक साध्वी बनकर टीवी पर सत्संग करती हुई दिखाई देती है.आपको बता दें कि इस लड़की की उम्र केवल 21 साल है और यह कॉलेज में भी पढ़ती है.आइये जानते हैं लड़की के बारे में वो बाते जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे. दरअसल यह साध्वी राजस्थान की जया किशोरी धार हैं.. यह 21 साल में ही अपने सत्संग से इतान फेमस हो चुकी है कि इसको सुनने के लिए देश-विदेशों से लोग आते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि केवल 10 साल की उम्र में ही जया किशोरी ने अपना जीवन भगवान कृष्ण को समर्पित कर दिया था.

उनकी आवाज इतनी मीठी है कि उनके सत्संग को सुनने के लिए लोग दूर -दूर से आते हैं.जया किशोरी सत्संग के साथ-साथ भावनीपुर गुजराती सोसाइटी से पढ़ाई पूरी कर रही हैं.बचपन से उनके परिवार के लोग उनको राधा कहकर पुकारते थे,फिलहाल इंदौैर में उनका एक .प्रवचन होने जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में उनके श्रद्धालु वहां पर उपस्थित होगें.यह सत्संग 9 फ़रवरी से 12 तक चलेगा. सत्संग का पंडाल तीन लाख वर्ग फुट में लगाया जायेगा.इंदौर में होने वाला जया किशोरी जी का प्रवचन का लाइव टेलीकास्ट संस्कार चैनल पर दिखाया जाएगा. कहा जाता है कि इंदौर में किशोरी जी का पहला सत्संग है.जया किशोरी भक्ति के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखती हैं. 

भगवान की भक्ति का असर वह अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने देतीं. कोलकाता के महादेव बिरला वर्ल्ड अकादमी से जया ने अपनी स्कूलिंग की है. फिलहाल के लिए वह भावनीपुर गुजराती सोसाइटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. बचपन से ही भगवान की भक्ति में लीन होने के कारण लोग जया को राधा बुलाते थे. इंदौर में होने वाले प्रवचन का लाइव टेलीकास्ट संस्कार चैनल पर किया जाएगा.


Comments