
हर व्यक्ति के जीवन में 20 साल से 40 साल की उम्र के बीच का समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. उम्र के इस पड़ाव के दौरान हर व्यक्ति सफलता पाना जाता है और साथ ही मौज-मस्ती भी करना चाहता है.
मौज-मस्ती के दौरान अक्सर कई काम हम ऐसे करने लगते हैं जिनसे इस दौर में सफलता हमसे दूर होने लगती है. 20 से 40 साल की उम्र में सफल होने के लिए हमें किन तरफ के कामों से दूर रहना चाहिये
स्वास्थ्य पर ध्यान दें
स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. अगर 20 से 40 साल की उम्र के बीच में आपने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिय़ा तो फिर आगे आने वाले समय में स्वास्थ्य को संभालना भी कठिन हो जाता है.
इस उम्र में रोजाना थोड़ा समय पौदल चलने में लगाये, हेल्दी खाना खाएं और स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों से दूर रहने का प्रयास करें.

बचत नहीं करना
इस उम्र के दौरान हमारे ऊपर किसी भी तरह के खर्च की पाबंदी नहीं होती है. आजादी के चलते हम इस दौरान मौज मस्ती करते रहते हैं और आगे आने वाले समय के लिए बचत नहीं करते हैं. बचत नहीं होने के कारण भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है.
ट्रेवलिंग
उम्र के इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक घूमना चाहिये. घूमने से हमेशा अधिक से अधिक अनुभव मिलते हैं. इस दौरान व्यक्ति का मजबूत और ऊर्जावान भी होता है. इस दौर में ट्रेवलिंग नहीं करने से हम अनेकोंं अच्छे अनुभवों से वंचित रह जाते हैं.

समय नहीं दे पाना
करियर में सफलता पाने की चाहत में हम अक्सर 20 से 40 साल की उम्र के दौरान अपने परिवार के सदस्यों और अपने करीबियों को समय नहीं दे पाते हैं. उम्र के इस दौर के बाद आपको इन लोगों की बहुत याद आती है लेकिन आप चाहकर भी इन्हें अपना समय नहीं दे पाते हैं.
शादी करने की जल्दी
इस दौर में लोगों में अपोजिट सेक्स के लिए बहुत आकर्षण आता है. आकर्षण के कारण भी कभी कभी जल्दबाजी में भी शादी का फैसला बिना सोचे समझे कर लेते हैं. इस उम्र में हमेशा खुद को समय देना चाहिये और प्यार या शादी के लिए ज्यादा बेकरार नहीं होना चाहिये.

जॉब की खुशी
इस दौर में सभी नौकरी करते हुए पैसे कमाते हैं. पैसों के लिए इस दौर में युवा नौकरियां जल्दी जल्दी बदलते देखे जाते हैं. अच्छी सैलरी वाली नौकरी के लिए युवा ऐसी नौकरी भी शुरु कर देते हैं जिनमें उन्हें मानसिक संतुष्टि नहीं मिल रही होती है. मानसिक संतुष्टि के लिए लोगों को हमेशा ऐसी नौकरी को ही प्राथमिकता देनी चाहिये जिसे करते हुए आपको अंदर से खुशी महसूस हो.
Comments
Post a Comment