
लगता हैं देश में सेलेब्रिटी में गुपचुप शादी करने का चलन चल पड़ा हैं , अभी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी की खबरे कई दिन से सुर्खियो बटोर रही हैं
और सभी ने अपने इन फेवरेट सितारों को शादी की शुभकामनाये देने में वयस्त हैं, अब खबर आ रही हैं की एक और बड़ी हस्ती ने विवाह रचा लिया हैं लेकिन इसकी खबरे ज्यादा दिखाई नही दी हैं ।इसका एक और कारण था की इस दिग्गज अभिनेत्री ने अपना विवाह बड़े गुपचुप तरीके से रचा लिया हैं तथा विराट और अनुष्का की तरह अपने विवाह की फोटो सोशल मिडिया पर पर पोस्ट की हैं । यह अभिनेत्री और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की सबसे हॉट और खुबसुरत अभिनेत्रियो में गिनी जाने वाली अभिनेत्री सुरवीन चावला हैं । बहुत सी हिंदी, पंजाबी और तेलगु फिल्म में अपने बेपनाह हुस्न और कमाल की अदाकारी का नमूना दिखाकर सबको अपना दीवाना बनाने वाली सुरवीन चावला को बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी-2 ‘ तथा ‘पार्च्ड ‘ में अपने दमदार अभिनय के लिए अपनी एक अलग पहचान मिली हैं ।

हालाकि बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी -2 ‘ में सुरवीन चावला ने इतने बोल्ड सिन दिए की कई दिन तक इस पर चर्चा हुई थी ।सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर की पहली मुलाकात इन दोनों के एक कॉमन फ्रेड के माध्यम से हुई थी और जिसके बाद यह मुलाकात दोस्ती में बदल गयी थी ।सुरवीन और अक्षय की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी इस बात का शायद इन दोनों को भी नही पता चला ।एक प्रसिद्ध वेबसाइट ने खुलासा करते हुए बताया हैं की साल 2015 के जुलाई माह में ही सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर इटली में वैवाहिक बंधन में बंध गये थे, जिसमे सिर्फ इन दोनों के परिजन शामिल हुए थे, लेकिन सुरवीन चावला ने अपनी शादी की यह बात

बहुत गोपनीय रखी और आखिरकार सुरवीन ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट करके अपनी शादी की बात अपने फैन्स के समक्ष रखी ।जिसके बाद सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर को इनके फैन्स ने बहुत शुभकामनाये दी हैं । फोटो देखकर लग रहा हैं की सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर ने क्रिशिचिय्न रीती रिवाज से शादी की हैं । आप भी देखिये बॉलीवुड की इस ग्लैमर्स हिरोइन के विवाह के कुछ फोटो ।
Comments
Post a Comment