देखिए ये 12 कमाल के आविष्कार, आप एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे

वैसे तो आज के समय में हर घर में अखबार आया करता हैं लेकिन एक ऐसा डोर भी था जिस दौरान माता पिता ये सोच भी नहीं सकते थे एक इतना बड़ा अखबार भी एक फ़ोन में समा सकता हैं ।मोबाइल आज के समय में बहुत ही अवश्यक चीज बन चूका हैं

 अगर किसी को देश दुनिया से जुडी खबरे भी देखनी हैं तो उसे टीवी की भी कोई जॉर्ट नहीं हैं मोबाईल में ही सब देखा जा सकता हैं । पूरी दुनिया को इस छोटे से मोबाइल ने कैद कर लिया है। ऐसी कौन सी चीज है जो यहां मौजूद नहीं है। खैर, ये तो केवल एक उदाहरण है। दुनिया में हर दिन ऐसे ना जाने कितने आविष्कार होते हैं जिनके बारे में हम कुछ सोचते भी नहीं हैं। 

उनमें से कई मजेदार आविष्कार के बारे में तो हमें पता भी नहीं चल पाता है। तो आइये आज हम आप को दिखाते हैं कुछ इन्वेंसन जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे । वेजिटेबल चॉपरवाह! जो महिलाएं खाना बनाना सीख रही हैं, उनके लिए तो ये वेजिटेबल चॉपर वरदान है। दरअसलत, ये चॉपर काटी गई सब्जी की मात्रा भी बताता है।

 है ना गजब! ड्रिंक से चार्ज होगा मोबाइलअगर आप कही बाहर और आप का फ़ोन डिस्चार्ज हो गया हो तो घबराइए मत अब ड्रिंक्स से भी आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। ये आविष्कार आपकी मदद करेगा। पाइनएप्पल कटरपाइनेपल को काटते समय उसके बाहर के काटे काफी तकलीफ देते हैं और इस तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए आप इस क़तर का उपयोग कर सकते हैं ।

 लाइट शूये जूते काफी काम है क्यूंकि अचानक से लाइट जाने पर इनकी रोशनी से घर का छोटा बड़ा काम भी हो सकता हैं । राइडिंग विथ मॉमयह अविष्कार खासतौर पर महिलाओं के लिए किया गया है। इसके इस्तेमाल के बाद महिलाएं भी पब्लिक टॉयलेट में जाने से हिचकेंगी नहीं। टॉयलेट डिजाइनअब भला टॉयलेट ऐसी होगी तो किसे टॉयलेट में रहना पसंद नहीं होगा। वैसे जेंट्स टॉयलेट का ये शेप लाजवाब है। पिज्जा कटर

Comments