
एक जमाना था जब 12 साल की उम्र में लड़के किसी लड़की से ठीक से बात करने में भी शरमाया करते थे. इस उम्र में वे पढ़ाई, क्रिकेट और विडियो गेम्स जैसी चीजों में व्यस्त रहा करते थे.
लेकिन आज इन्टरनेट और स्मार्टफोन के जमाने में बच्चे कम उम्र में ही बिगड़ने लगे हैं. इस इन्टरनेट की वजह से बच्चे कई बार ऐसी गलत या अश्लील चीजें भी देख लेते हैं जो उनकी उम्र के लिए सही नहीं होती हैं. इसलिए ऐसे में माता पिता का अपने बच्चो की हर हरकतों पर नज़र रखना जरूरी हो जाता हैं. उनके बच्चे चोरी छिपे इन्टरनेट पर क्या क्या करते हैं इसकी जानकारी हर माता पिता को रखनी चाहिए.अभी हाल ही में छोटे बच्चे की ऐसी बिगड़ी हुई हरकत का खुलासा फ्रांस की एक पोर्न स्टार ने किया हैं. उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से लोगो को जानकारी दी कि कई 12 और 13 साल के बच्चे उन्हें मेसेज कर सेक्स की डिमांड कर रहे हैं.
निकिता बेलूसी नाम की पॉर्न एक्ट्रेस बच्चो की इन हरकतों से इतनी ज्यादा तंग आ गई कि उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इसका जिम्मेदार पेरेंट्स को बताया हैं.28 वर्षीय निकिता का कहना हैं कि माता पिता को अपने बच्चे को सेक्स एजुकेशन देना चाहिए. उन्हें इस कार्य से जुड़ी सही गलत चीजो और इसे करने की सही उम्र के बारे में बताना चाहिए. निकिता कहती हैं कि यदि पेरेंट्स ने अपने बच्चो को कंट्रोल में नहीं रखा तो पता नहीं आगे चलकर वो क्या कर बैठे.इतना ही नहीं निकिता ने ट्वीटर पर एक बच्चे के मेसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया हैं. इस मेसेज में लड़के ने लिखा हैं कि ‘मेरी उम्र 13 साल हैं और मैं आपका बहुत बड़ा फेन हूँ. क्या आप मेरे साथ संबंध बनाएगी?’
लड़के के इस मेसेज पर पोर्न स्टार निकिता ने लिखा कि ’13 साल के लड़के जाकर अपना होमवर्क करो, वरना मैं ये मेसेज तुम्हारे पेरेंट्स को भेज दूंगी.’
निकिता के पास आए दिन इस तरह के कई मेसेज आते रहते हैं. इन सब से वे इतना तंग आ गई कि उन्होंने पेरेंट्स से अपील की हैं कि वे अपने बच्चों को सही तरीके से एजुकेट करे. निकिता के इस ट्वीट को अब तक 14 हजार से भी ज्यादा मेसेज मिल चुके हैं. लोग निकिता की तारीफ़ कर रहे हैं कि उन्होंने सेक्स एजुकेशन का मुद्दा उठाया और पेरेंट्स को इसके प्रति जागरूक होने को कहा.
Comments
Post a Comment