बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को विनर बनते देख हीना खान ने किया ऐसा काम की सलमान को लेना पड़ा ये महत्वपूर्ण फैसला

मित्रो आप लोग बिग बॉस तो देखते ही होगें, क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे सुपर स्टार सलमान खान होस्ट करते है, ऐसे बिग बॉस के घर में बहुत से लोग आये और अपना अभिनय दिखा कर चले गये। हालांकि बिगबॉस के घर में कई ऐसे उतार चढ़ाव होते है उसके चलते कई लोग इस घर से बाहर भी होते है यह एक प्रकार का गेम ही है। इस गेम को पूरा करने वाले को विनर घोषित किया जाता है।

आज हम इसी संबंध में कुछ आपको बताने वाले है। दरअसल लगभग साढ़े तीन महीनों के पश्चात बिग बॉस 11 का विनर घोषित किया गया है, और इस बार ये खिताब मिला है सबकी चहेती भाभीजी यानि की शिल्पा शिंदे को। शिल्पा विनर तो बन गयी, पर इस दौरान उन्हें गुजरना पड़ा हीना खान के नखरों से होकर जिसकी वजह से ऐन मौके पर सलमान खान को लेना पड़ गया ये अहम् फैसला। तो आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन सा है वो फैसला जो सलमान को बिग बॉस फिनाले के दौरान हिना खान के नखरो की वजह से लेना पड़ा।मित्रो आप लोग बिग बॉस तो देखते ही होगें, क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे सुपर स्टार सलमान खान होस्ट करते है, ऐसे बिग बॉस के घर में बहुत से लोग आये और अपना अभिनय दिखा कर चले गये। हालांकि बिगबॉस के घर में कई ऐसे उतार चढ़ाव होते है उसके चलते कई लोग इस घर से बाहर भी होते है यह एक प्रकार का गेम ही है। इस गेम को पूरा करने वाले को विनर घोषित किया जाता है। आज हम इसी संबंध में कुछ आपको बताने वाले है। दरअसल लगभग साढ़े तीन महीनों के पश्चात बिग बॉस 11 का विनर घोषित किया गया है, और इस बार ये खिताब मिला है सबकी चहेती भाभीजी यानि की शिल्पा शिंदे को। शिल्पा विनर तो बन गयी, पर इस दौरान उन्हें गुजरना पड़ा हीना खान के नखरों से होकर जिसकी वजह से ऐन मौके पर सलमान खान को लेना पड़ गया ये अहम् फैसला। तो आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन सा है वो फैसला जो सलमान को बिग बॉस फिनाले के दौरान हिना खान के नखरो की वजह से लेना पड़ा।आपकी जानकारी के लिये बता दे कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 का ये सीजन जीत चुकी हैं पर उनके लिए ये सफर आसान नहीं था करीबन 105 दिन बिग बॉस के घर में बिताने के पश्चात शिल्पा ने ये खिताब अपने नाम किया। शिल्पा शिंदे की छवि इस शो में नेगेटिव तो कभी बहुत ही पॉजिटिव दोनों तरह का बना हुआ था, विकास गुप्ता से उनके झगड़ों की वजह से कलर्स चैंनल को भी इस बात का अंदजा नहीं था की शिल्पा इस शो की विनर बन सकती हैं, पर सबकी सोच को पीछे छोड़ते हुए अपने फैंस के सपोर्ट के दम पर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया।सूत्रों की माने तो हिना खान शिल्पा की जीत से कुछ ख़ास खुश नजर नहीं आ रही थी इसलिए उन्होनें फिनाले से पहले अपने नखरे दिखाने शुरू कर दिए थे। सूत्रों की माने तो चैंनल ने हीं खान से शो जीतने का वादा किया था पर शिल्पा की पॉपुलैरिटी के सामने हिना का रंग फीका पड़ गया और शो की विनर बन गयीं। सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 11 की वोटिंग लाइन बंद होने के साथ ही इस बात का पता चल चुका था कि शिल्पा ही विनर बनेगी।

हिना को इस बात का जैसे ही पता चला उन्होनें चैनल को अपने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है की स्वयं सलमान नहीं चाहते थे की हिना ये शो जीते इसलिए उन्होनें ऐन मौके पर फिनाले के दौरान दस मिनट के लिए फिर से वोटिंग लाइन खुलवाई ताकी शिल्पा और हिना दोनों को एक मौका और मिल जाए। हालांकि हिना के नखरों के कारण दोबारा से वोटिंग लाइन खुलवाई गयी थी‚
क्यूंकि शिल्पा का विनर बनना उन्हें बिल्कुल गंवारा नहीं था, पर वो कहते हैं ना की जिसके सितारे बुलंद हों उसे ख़ुदा भी हरा नहीं सकता और यहीं शिल्पा के साथ हुआ। इतना कुछ होने के बावजूद शिल्पा ही सीजन 11 की विनर घोषित हुई है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।
Comments
Post a Comment