आप के पास भी है खरीदने का मौका, श्रीदेवी की ये खूबसूरत चीज़ बिक रही है मात्र 10 लाख रूपये में…

loading...

हम आपको जानकारी के लिए बता दे की श्री देवी जो की अपने जमाने में बहुत सफल एक्टर का रोल अदा कर चुकी हैं और वे अपने इस अभिनय से लोगों के दिल पर राज कर रही हैं , श्री देवी ने नगीना फिल्म 

में बहुत ही शानदार रोल अदा किया था जिसका जिक्र लोग आज भी करते हैं, श्री देवी की उम्र भले ही ज्यादा हैं पर वह आज भी बहुत सुन्दर दिखती हैं|लेकिन बहुत कम लोग श्रीदेवी के उस हुनर को जानते होंगे जिसकी आज कीमत दुबई में लगी जा रही है। जी हां श्री देवी एक्टिंग के अलावा श्रीदेवी में एक और हुनर है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। वो है पेंटिंग का, जी हां श्रीदेवी के इस हुनर की अब सही कीमत मिलने जा रही है। क्योंकि अगले महीने दुबई में श्रीदेवी की बनाई हुई एक पेंटिंग नीलाम होने जा रही है। जिसकी शुरुआती कीमत दस लाख रुपए रखी गई है,लेकिन वह इन पैसों को किसी संस्थान को दान करना चाहती हैं| श्री देवी को पहले से ही पेंटिंग का बहुत ज्यादा शौक हैं, जब भी उनको समय मिलता हैं तो वह पेंटिंग बनाने लगती हैं, हम आपको बता दे की श्रीदेवी की नीलाम होने वाली पेंटिंग 

सोनम कपूर की है, श्रीदेवी ने सोनम की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसको श्रीदेवी ने सोनम के उसी लुक को पेंटिंग के माध्यम से कैनवस पर उतारा है|बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की इन पेंटिंग्स के बारे में साल 2010 में इंटरनेशनल आर्ट हाउस ने संपर्क किया था। आर्ट हाउस उनकी इन पेंटिंग्स को नीलाम करना चाहता था लेकिन श्री देवी ने साफ इंकार कर दिया था,लेकिन अब वो समाज सेवा के लिए पेंटिंग को बेचना चाहती हैं|

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि ‌इन दिनों श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के करियर को ऊपर ले जाने के लिए उनकी मदद कर रही हैं, जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। धड़क मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। 

जो बीते साल सुपर डुपर हिट हुई थी, श्री देवी भी अपनी बेटी की फिल्म की शूटिंग में तैयारी करवाने मे उनकी मदत कर रही है|

Comments